अगर आपने अपनी कंपनी के लिए वेबसाइट बनाने का प्लान किया है तो आपको अपनी कंपनी के नाम से डोमेन रजिस्टर करना होता है जैसे XYZ.COM यहां पर XYZ आपकी कंपनी का नाम हो सकता है। आज के समय में डोमेन रजिस्ट्रार कई अलग-अलग तरह के डोमेन एक्सटेंशन उपलब्ध कराते हैं जिसमें। .COM, .IN, .Net, .ORG, .BIZ, .INFO, .ONLINE, .TECH, .IO, इसके आलावा भी कई तरह के अन्य एक्सटेंशन्स मिल जाते हैं। प्रायः .COM डोमेन कमर्शियल, और .ORG नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन / सोशल संस्थाओं द्वारा किया जाता है पर डोमेन नाम खरीदना पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करता है कि आपको कोन सा डोमेन एक्सटेंशन पसंद हैं। जनरल पर्पज से भारत में ज्यादातर .COM, .IN, और .CO.IN ज्यादा प्रयोग किया जाता हैं। कुछ डोमेन एक्सटेंशन ऐसे भी होते हैं जिन्हे सिर्फ अधिकृत संथाएं ही बुक करा सकती हैं जैसे .GOV.IN, .AC, .AC.IN, .EDU, and .EDU.IN
डोमेन कैसे रजिस्टर करें (How to register domain name)-
डोमेन रजिस्टर करने के कई चरण हैं। सबसे पहले, आपको यह निर्धारित करना होगा कि यह उपलब्ध है या नहीं। उपलब्धता चेकर (जैसे GoDaddy) के माध्यम से जांच कर सकते हैं। यदि यह उपलब्ध है, तो अपना नाम चुनें और चरणवार अपने डोमेन के पंजीकरण हेतु प्रक्रिया पूरा कर लें जो की आखिरी मैं भुगतान के साथ पूर्ण हो जाता है। एक बार प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप आधिकारिक रूप से डोमेन के मालिक बन जाते है। जिसका कन्फर्मेशन आपको ईमेल द्वारा भी प्राप्त हो जाता है, इसे आप अपने रजिस्ट्रार अकाउंट में लॉगिन करके भी चेक कर सकते हैं। ध्यान दें कि यह डोमेन आपको रेन्टल आधार पर मिलता है जिसे आप एक निर्धारित अवधि के लिए रजिस्टर करते है और उसके अनुसार ही आपको नवीनीकरण भी करना होता है। आसान भाषा में कहें तो आप डोमेन Rent करते हैं नाकि Own.
खुद का डोमेन पंजीकृत करने के लाभ-
यदि आप अपना स्वयं का डोमेन पंजीकृत करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप इससे कुछ आसान चरणों में पेमेंट करके रजिस्टर कर सकते हैं। आप अपने डोमेन पर एक वेबसाईट रेडी कर सकते है जिससे आपके Business की जानकारी अनलाइन कोई भी देख पाएगा और आपका प्रचार होगा। अधिक प्रचार-प्रसार आपको अधिक मुनाफा दे सकता है। आपका डोमेन नाम जितना आसान होगा यूजर उससे आसानी से याद रख पाएंगे। अब जितने ज्यादा यूजर आपके डोमेन यानी की समभावित वेबसाइट पर लोग आएंगे और उतना ही ज्यादा आपको बिज़नेस लाभ भी मिलेगा।
नया डोमेन रजिस्टर करने में कितना खर्च आता है?
पंजीकरण लागत प्रदाता से प्रदाता में भिन्न होती है, लेकिन आपको एक नए .com, .net, या .org के लिए $10 से अधिक का भुगतान करने की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए। पहले वर्ष में अधिक खर्च होने की संभावना है, हालांकि ($15-$30 से ऊपर नहीं)। यदि आप कई वर्षों के लिए साइन अप करते हैं और यदि आप होस्टिंग जैसी अन्य सेवाओं के साथ बंडल करते हैं तो कई कंपनियां छूट भी देती हैं। आप वही खरीदें जो एक किफायती मूल्य पर आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप हो। एक बार जब आपको वह मिल जाए जो आपके लिए काम करता है, तो इसे तुरंत पंजीकृत करें, इससे पहले कि कोई और इसे पहले छीन ले।
Read this Article in English- What Is a Domain Name and How to Register Domain?
डोमेन कहां से खरीदे-
डोमेन रजिस्टर करने के लिये आपकी किसी भी अधिकृत अथॉरिटी से खरीद यानि रजिस्टर कर सकते है। कुछ पॉपुलर रेजिस्ट्रार्स के नाम नीचे दिए जा रहे है, जैसे: